भैंस ने शेर को उसकी औकात समझा दी, शेर का हुआ बुरा हाल,देखे वीडियो

भैंस ने शेर को उसकी औकात समझा दी, शेर का हुआ बुरा हाल,देखे वीडियो

दुनिया में तरह-तरह के जानवर रहते हैं, लेकिन शेर (Lion) से बड़ा शिकारी जानवर और कोई नहीं है. ये बात तो आप भी जानते होंगे. यूं ही नहीं इन्हें जंगल का राजा कहा जाता. इनके डर से तो इंसान ही नहीं बल्कि जंगल में रहने वाले सभी जानवर भी कांपते हैं. हालांकि आमतौर पर शेर 2-3 जानवरों का ही ज्यादा शिकार करते हैं, जो जंगल में अधिक संख्या में देखने को मिलते हैं. इनमें हिरण, भैंस आदि शामिल हैं. वैसे तो शेर एक हाथी का भी शिकार कर सकते हैं, लेकिन चूंकि हाथी विशालकाय होते हैं, ऐसे में उनका शिकार करना किसी अकेले शेर के बस की बात नहीं है. वैसे विशालकाय तो भैंस (Buffalo) भी होती है और उनका शिकार करने में भी शेरों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

सोशल मीडिया पर आजकल एक शेर के शिकार का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उसने एक भैंस का शिकार किया है, लेकिन एक दूसरी भैंस ने उसके सारे किए कराए पर पानी फेर दिया. यह काफी हैरान करने वाला वीडियो है.वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर ने किस तरह से भैंस के मुंह को ही बुरी तरह से जकड़ लिया है, जिसकी वजह से भैंस कुछ नहीं पा रही. वह कोशिश तो करती है, लेकिन शेर के चंगुल से बच पाना कहां इतना आसान है.

आखिरकार थक-हार कर उसने भी कोशिश करना छोड़ दिया, लेकिन तभी उसकी मदद के लिए एक और भैंस आ जाती है और वह अपनी सींग से शेर को एक जोरदार फटका देती है, जिससे एक ही झटके में शेर अपने शिकार को छोड़ देता है. इसके बाद वह कुछ सेकेंड तक जमीन पर ही पड़ा रहता है और उसके बाद फिर से उठकर भैंस पर अटैक कर देता है. अब उसने आगे क्या किया, यह तो नहीं पता, लेकिन जिस तरह से शेर ने उसपर अटैक किया, ऐसा लग नहीं रहा था कि वह इतनी आसानी से अपने शिकार को छोड़ने वाला है.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @animals culture नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में भैंस ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. timepass अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

time pass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *