खुली छोड़ गए थे कार की खिड़की, वापस लौटे तो अंदर बैठा था विशाल अजगर

ऑस्ट्रेलिया में एक परिवार कार से पिकनिक मनाने पहुंचा था। हालांकि, जब वो पिकनिक के लिए गए तो उन्होंने कार की खिड़की थोड़ी सी खुली छोड़ दी। ताकि कार ज्यादा गर्म ना हो। लेकिन भैया, इसका किसी चोर ने नहीं, बल्कि एक अजगर ने उठा लिया और वो कार में दाखिल हो गया। गजब तो यह है
कि वह कार में छिपने की बजाय उसके रेयर मिरर से लिपट गया। ऐसे में जब परिवार पिकनिक से वापस लौटा तो वह अजगर को देखकर हक्के-बक्के रह गए। अब सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं
दरअसल, एक परिवार पिकनिक का लुत्फ उठा रहा था। लेकिन जब वे अपनी कार छोड़कर गए तो उन्होंने कार को ठंडा रखने के लिए उसकी खिड़की हल्की सी खुली छोड़ दी! ऐसे में जब वे वापस आए तो उन्हें कार के बैक मिरर से एक विशाल अजगर लिपटा मिला।
देखे तस्वीर :
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @josh_castle_snake_catcher नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन तस्वीर में सांप ने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस तस्वीर को बोहत ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस तस्वीर को ज्यादा लोगो को पसंद भी आया हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. timepass अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]