चाँद पे पहली बार किसने किया सुसु?…

चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर शुक्रवार रात को चांद पर अपना कदम रखेगा और इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नाम पर एक और बड़ी कामयाबी दर्ज हो जाएगी. खास बात ये भी है कि भारत पहली बार अपने किसी यान की सॉफ्ट लैंडिंग कराने जा रहा है. चंद्रयान की लैंडिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, ऐसे में हम आपको चांद पर मानव मिशन से जुड़ी एक अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं.
जब भी चांद पर किए गए मिशन का जिक्र होता है तो सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रॉन्ग का नाम आता है. अपोलो 11 के मिशन पर गए नील आर्मस्ट्रॉन्ग, माइकल कॉलिन्स, और बज एल्ड्रिन ने 20 जुलाई 1969 को चांद की सतह पर लैंडिंग की थी. नील आर्मस्ट्रांग ने अपना पहला कदम बाहर निकाला और इसी के साथ उन्होंने सबसे पहले चांद पर पहुंचने का रिकॉर्ड बना लिया. नील आर्मस्ट्रॉन्ग के बाद बज एल्ड्रिन ने भी चांद पर अपना कदम रखा.
भले ही बज एल्ड्रिन ने चांद पर सबसे पहले कदम रखने का रिकॉर्ड नहीं बनाया लेकिन वह पहले ऐसे इंसान बन गए जिसने चांद पर पेशाब किया.
जाहिर है एल्ड्रिन ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था. दरअसल जब वह अपोलो 11 लैंडर की सीढ़ी से उतरने की कोशिश कर रहे थे, उसी वक्त उनके स्पेस सूट में रखे एक खास बैग से पेशाब निकलकर चांद पर फैल गया.
एल्ड्रिन ने ल्यूनर मॉड्यूल की बहुत धीरे से लैंडिंग की जिससे मॉड्यूल जरूरत के हिसाब से सिकुड़ नहीं सका. नतीजा यह हुआ कि ल्यूनर मॉड्यूल से चांद की सतह तक जो एक छोटा कदम होता, वह एक छलांग में बदल गया.
देखे विडियो :
लैंडिंग के बाद इस झटके की वजह से एल्ड्रिन ने जो यूरीन इकठ्ठा करके एक डिवाइस में रखी थी, वह टूट गई और यूरीन उनके एक बूट्स पर गिर गया. जब एल्ड्रिन चांद की सतह पर चले तो ये वहां भी फैलता गया.
बता दें कि अपोलो मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों को पेशाब के लिए कंडोम जैसे कुछ पाउच दिए जाते थे. इन्हें एक डिस्पोजल में डाल दिया जाता था, जो इन्हें अंतरिक्ष यान से बाहर निकाल देता था.
2016 में ओपी ऐंड एंथनी रेडियो शो में बातचीत में खुद इस घटना के बारे में बताया था. बज एल्ड्रिन ने बताया, आपकी कमर के बगल में एक बैग अटैच होता है. इस डिवाइस को यूरीन कलेक्शन डिवाइस (यूसीडी) कहते हैं. मैं काफी देर से स्पेसक्राफ्ट में था और उसके बाद चांद की सतह पर भी रुकना था. दूसरी तरफ, बैग लगभग फुल हो चुका था.
बज एल्ड्रिन ने कहा, “लैंडर की सीढ़ी से उतरते वक्त आपको अपने मूवमेंट को संभालना होता है. मैंने लैंडर की खिड़की से देखा तो नील आर्मस्ट्रॉन्ग 20 मिनट से सैंपल जुटाने में व्यस्त था और मुझे पता था कि यह (यूरीन) एक समस्या होने जा रही है. मैं सीढ़ी से उतरा और मुझे जोर से पेशाब लगी. मुझे पता था कि चीजें आपस में जुड़ी हुई हैं और बैग खाली नहीं है तो (हंसते हुए) हां..(मैंने पेशाब किया)”
बज एल्ड्रिन इस घटना के बारे में खुद मजाक करते रहते थे. बज से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने कहा, चांद पर लोगों के अपने पहले कारनामे होते हैं लेकिन इसे लेकर कभी किसी ने दावा पेश नहीं किया.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. timepass अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]