मुर्गी को अकेला देख शिकार की फिराक में था सांप लेकिन पड़ गए लेने के देने…

सांपों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर ही देखे जाते हैं। दरअसल इन सांपों का जहरीला होना इन्हें भयानक बना देता है। जिससे हर कोई डरता है यहां तक कि जानवर भी इससे बचकर ही रहना चाहते हैं। फिर भी कभी-कभी सांप कुछ ऐसे जगह पर जा पहुंचते हैं जहां इनसे जानवरों और इंसानों को भी खतरा होता है और इंसानों से इन्हें भी खतरा होता है। लेकिन भूख और भोजन की तलाश इन्हें ऐसे रिहायशी इलाकों तक पहुंचा ही देती है। इन सांपों को मेंढक और चूहा बेहद पसंद है और इन्हीं की तलाश में यह ऐसे रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। सांप से जुड़ा एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें एक साथ मुर्गी के पोल्ट्री फार्म में पहुंच चुका है। जिसके बाद वहां पर मुर्गियों की हालत बेहद ज्यादा खराब है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक सांप पोट्री फार्म में देखा गया जिसे देखते ही मुर्गी या उससे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगी। वह सांप भी भोजन की ही तलाश में अंदर पहुंचा और छुप कर बैठा। जिस पर लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया। मौजूदा समय पर पहुंचकर स्नेक कैचर सांप की तलाश की तो उसे एक खाली टंकी के नीचे पाया गया। दरअसल वह टंकी के नीचे बैठकर फूंफकार मार रहा था। जिसकी आवाज साफ सुनाई दे रही थी। इसका यह मतलब है कि आप काफी गुस्से में भी था। जिसकी वजह से वह लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता था। हालांकि स्नेक कैचर ने काफी सावधानी के साथ उस सांप को रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के दौरान आप देख सकते हैं साफ काफी गुस्से में फूंफकार मार रहा था और काटने के लिए अपने फन फैलाए हुए हमला भी करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि स्नेक कैचर काफी सतर्कता के साथ उसे पकड़ते हैं और एक बोरे में बंद कर देते हैं और उसे अपने साथ ले जाते हैं। ताकि उसे जंगल में रिलीज कर सके।
देखे Video :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Guddu Maurya SarpMitra नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में मुर्गी ने सबका मन मोह लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. timepass अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]