प्लेन में गुटकेबाज की हरकत पर गुस्साए लोग, ने अजय देवगन को सुनाई खरी खोटी

दरअसल सोशल मीडिया पर एक प्लेन की खिड़की (Plane’s Window) की फोटो खूब वायरल हो रही है. ये फोटो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Avneesh Sharan) ने शेयर की है. इस फोटो पर तंज कसते हुए अधिकारी ने लिखा है कि किसी ने अपनी पहचान छोड़ दी है. इस फोटो (Viral Photo) में प्लेन की खिड़की के नीचे गुटके का धब्बा दिखाई दे रहा है.
कई लोगों ने दी प्रतिक्रिया
अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने. pic.twitter.com/xsl68VfhH1
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 25, 2022
इस वायरल फोटो पर कुछ लोग आग बबूला (Angry) हो रहे हैं तो कुछ मजाक कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि इस काम के लिए लोगों पर जुर्माना (Fine) लगाया जाना चाहिए. वहीं एक यूजर कहता है कि सेलेब्रिटीज के तंबाकू प्रोडक्ट्स (Tobacco Products) के प्रचार की वजह से गुटका खाने वाले लोगों में इजाफा हो रहा है.
वायरल हो रही फोटो
ये फोटो (Viral) आग की तरह सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है. इस फोटो को अब तक 15 हजार से भी ज्यादा लाइक्स (Likes) मिल चुके हैं. इतना ही नहीं कई लोगों (Social Media Users) ने इस फोटो पर कमेंट्स भी किए हैं. इस गुटकेबाज की परवरिश और संस्कार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने इस फोटो पर मीम्स (Memes) तक बना दिए. एक यूजर एक लाफ्टर इमोजी के साथ कहता है बोलो जुबां केसरी.
प्लेन में भी ऐसी हरकत!
Aaj tak #Bus 🚌 aur #Train 🚉🚞 dekhi ab #Plane ✈️mai bhi.@MoCA_GoI @RailMinIndia @MORTHIndia @swachhbharat pic.twitter.com/IyH9Hw3ttL
— Roos (रूस)- Russia🇷🇺Россия (@_RoosSingh) May 25, 2022
जाहिर है कि इस गुटकेबाज ने खिड़की से बाहर गुटका थूकने की कोशिश की होगी. लेकिन ये कोई बस या ट्रेन (Train) नहीं थी कि खिड़की खोल कर गंदगी को बाहर थूका जाए. इसलिए इस गुटकेबाज की पहचान प्लेन की खिड़की के नीचे रह गई. एक यूजर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फनी जीआईएफ के साथ कहता है कि आज तक बस (Bus) और ट्रेन देखी थी, अब प्लेन में भी.
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. timepass अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]