शेरनी ने बना लिया गाय को शिकार,तो शख्स ने कर दिया हमला, दुम दबाकर भागने पर मजबूर हुई शेरनी, देखे वीडियो

शेर को जंगल का राजा कहते हैं. उसके सामने बड़े-बड़े जीव जंगल में बच नहीं पाते. जब वो शिकार करने आता है तो हर कोई डरकर छुपने लगता है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अफ्रीका के शेर इंसानों से बहुत डरते हैं तो क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे? बेशक ये विश्वास लायक बात नहीं है क्योंकि आमतौर पर शेर किसी से नहीं डरते. मगर अफ्रीका की एक जनजातिमसाई शेरों के लिए काल बन जाती है, जिसके चलते जानवरों के अंदर उनका बहुत खौफ होता है.

मसाई को देखकर भाग गई शेरनी

दरअसल, शेरनी जिस शख्स से डर रही है वो मसाई जनजाति का है जो खतरनाक शिकारी होते हैं और उनसे शेर भी डरते हैं. मसाई साइटिंग्स नाम के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में ये वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें केन्या की मसाई जनजाति का एक शख्स नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन के अनुसार एक शेरनी ने मसाई चरवाहे की गाय को को अपना शिकार बना लिया और उसे खाते हुए दिखाई दे रही है. तभी दूर से एक मसाई व्यक्ति अपने भाले के साथ वहां दौड़ा चला आता है. उसे देखते ही शेरनी वहां से दुम दबाकर भाते हुए दिख रही है. उसकी फिर हिम्मत ही नहीं हुई कि वो लौटकर आए. उसके बाद वो अपनी साथी शेरनी के जाते दिख रही है.

शेरों को मारने की थी प्रथा

वीडियो के डिस्क्रप्शन में बताया गया है कि मसाई शेरों की रक्षा भी करते हैं मगर उनके मवेशियों को नुकसान पहुंचाने पर उनका शिकार करने से भी नहीं घबराते हैं. वो इतने गजब के शिकारी होते हैं कि शेर भी उनसे घबराते हैं. अब भले ही मसाई जनजातियों ने शेरों को बचाने के लिए उनके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाई है और अपनी आने वाली जेनरेशन को भी संरक्षण के तरीके सिखा रहे हैं मगर पहले इस जनजाति में ‘अला मायो’ नाम की एक प्रथा थी जिसमें शेर को मारने का रिवाज था. इस प्रथा के जरिए मसाई लोग अपने कबीले के बीच अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते थे.

देखे Video :

आपकी जानकारी के लिए बता दे की @Deep info नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में शेरनीने सबका दिल दहला दिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।

नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो स्रोत: गूगल)

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. timepass अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

time pass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *